ऑनलाइन डेटा चोरी और धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, इसके मद्देनजर गूगल (Google) ने कई ऐप्स को बैन कर दिया है और अब joker malware (जोकर मालवेयर) मिलने के बाद उसे भी प्ले स्टोर (Play Store) से बैन कर दिया है।
खबरों के अनुसार, जोकर मेलवेयर ने पिछले साल कई ऐप्स को संक्रमित करने के बाद काफी डरा दिया था। यूजर्स की सुरक्षा के लिए गूगल को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन ऐप्स को हटाना पड़ा, लेकिन ऐसा लगता है कि मालवेयर फिर से गूगल प्ले स्टोर पर वापस आ गया है।