मार्क जुकरबर्ग ने दिए यूजर्स के सवालों के जवाब

बुधवार, 15 अप्रैल 2015 (14:43 IST)
फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर एक इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किया। इसमें उन्होंने इंटरनेट यूजर्स से उनके सवालों को खुले रूप से पूछने के लिए बोला और यूजर्स के सवालों के जवाब दिए।  

मार्क जकरबर्ग ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि अगले कुछ घंटों में आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दूंगा। हमने हाल के महीनों में सवाल-जवाब के कुछ सेशन आयोजित किए हैं। मुझे लगता है कि यहां फेसबुक में सवाल-जवाब करना ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो पाएंगे। आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछिए मैं अपनी ओर से सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करूंगा।

पॉप सिंगर शकीरा ने सवाल किया-  मार्क तुम उन लोगों के बारे में क्या सोचते हो जो लोग गरीब हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए सक्षम नहीं है, उनके लिए इंटरनेट एजुकेशन टूल के रूप में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

मार्क जकरबर्ग ने इसका जवाब कमेंट बॉक्स में लिखा कि इंटरनेट पर पढ़ाई करके ज्ञान अर्जित करने का मैं सबसे बड़ा समर्थक हूं। इसमें आपके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं और जो आप पढ़ना चाहते हैं वो आप पढ़ सकते हैं। कुछ नए स्कूल इस तरह की पढ़ाई पर काम कर रहे हैं और उन्हें बढ़िया रिजल्ट मिल रहे हैं। फेसबुक भी ऐसे सॉफ्टवेयर जल्द ही बनाने जा रहा है जिससे कि इन टूल्स को फेसबुक में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।      

जकरबर्ग ने सेशन के अंत में सभी को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह के सेशन आयोजित करने के लिए आश्वस्त किया। जकरबर्ग ने लिखा धन्यवाद सभी को आपके सवालों के लिए। आपके सवालों को सुनना बहुत रुचिपूर्ण रहा। इसी तरह के सवाल-जवाब का सेशन हम भविष्य में भी आयोजित करते रहेंगे। ताकि हम आपकी परेशानियों से मुखातिब हो सकें और उनका निदान कर सकें। आप से फिर मिलेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें