खुशखबर, अब हाइक पर कर सकेंगे मुफ्‍त कॉलिंग

शुक्रवार, 11 सितम्बर 2015 (15:16 IST)
दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख हस्ती सुनील मित्तल के पुत्र केविन मित्तल के नेतृत्व वाले हाइक मैसेंजर ने एक मुफ्त समूह कॉलिंग सुविधा पेश की, जिसके तहत 100 लोगों तक से संपर्क की सुविधा होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा एंड्रायड पर 4जी और वाई-फाई पर काम करेगी जबकि आईओएस तथा विंडोज को इस दायरे में यह इस साल के अंत तक लाया जाएगा।
ओवर द टॉप (ओटीटी) के जरिए वॉइस कॉलिंग की सुविधा मुहैया कराना दूरसंचार परिचालकों और इंटरनेट कंपनियों के बीच विवाद का विषय रहा है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने नेट निष्पक्षता पर अपनी रपट में ओटीटी इकाइयों द्वारा पेश की जाने वाली वॉइस कॉल की सुविधा को इस नियम के तहत लाने का प्रस्ताव किया है।
अगले पन्ने पर, ऐसे कर सकेंगे मुफ्त कॉलिंग...
 
 
दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख हस्ती सुनील मित्तल के पुत्र केविन मित्तल के नेतृत्व वाले हाइक मैसेंजर ने एक मुफ्त समूह कॉलिंग सुविधा पेश की, जिसके तहत 100 लोगों तक से संपर्क की सुविधा होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा एंड्रायड पर 4जी और वाई-फाई पर काम करेगी जबकि आईओएस तथा विंडोज को इस दायरे में यह इस साल के अंत तक लाया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें