मेटा ने बढ़ाया मार्क जुकरबर्ग का सुरक्षा भत्ता, जानिए कितनी हुई राशि...
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (19:52 IST)
मेटा के अंतर्गत लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के चीफ एक्जीक्यूटिव एवं को-फाउंडर मार्क जूकरबर्ग का सुरक्षा भत्ता 4 मिलियन डॉलर्स से 14 मिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया है।
यह फैसला तब लिया गया है जब बड़ी से बड़ी टेक कंपनियों ने आर्थिक मंदी की संभावना के चलते हजारों की तादाद में छंटनी की थी। मेटा ने फेसबुक में 13 प्रतिशत छंटनी कर इस कदम को 'इयर ऑफ एफिशिएंस' बताकर अपने स्पेंडिंग प्लेस पर रोक लगाई थी।
38 वर्षीय मार्क, फोर्बस बिल्यनेर की विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में उनका स्थान 16वें नंबर पर आता है। उन्होंने 2021 में 27 मिलियन डॉलर का कंपेनसेशन कमाया था।
Edited By : Chetan Gour