होलोलेंस ले जाएगा थ्रीडी की दुनिया में

शनिवार, 2 मई 2015 (16:02 IST)
सैन फ्रांसिस्को। दुनिया को अपने अनूठे होलोलेन्स के बारे में बताने के करीब 100 दिनों के भीतर माइक्रोसॉफ्ट ने इसका प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया है। इसे विश्व का पहला एवं अकेला पूर्ण निर्बाधित होलोग्राफिक कम्प्यूटर बताया जा रहा है जो विंडोज-10 पर चलता है।

माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने यहां तीन दिवसीय सालाना बिल्ड-15 सम्मेलन के पहले दिन एकत्र हुए डेवलपरों को बताया कि यह जादुई चीज है। होलोलेन्स एक हेडसेट है जो 3डी होलोग्राम दिखाता है।

होलोलेन्स को कब पेश किया जाएगा, इस बारे में तिथि की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। कल सम्मेलन के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों ने होलोलेन्स के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कैसे यह लोगों को वास्तविक दुनिया के संदर्भ में डिजाइन की कल्पना करने में मदद करता है। 

होलोलेंस अपने आप में एक कम्प्यूटर है। यह कम्प्यूटर यूजर्स की आंखों की सामने ग्राफिक्स की दुनिया बनाता है। होलोलेंस से यूजर्स को ऐसा लगेगा जैसे थिएटर में 3डी फिल्म चल रही हो।
 

ऐसे करेगा काम : होलोलेंस यूजर की आंखों में एख लाइट बीम की सहायता से इल्यूजन पैदा करता है। इससे एक 3डी इमेज बनी है। माइक्रोसॉफ्ट का ये डिवाइस बिना किसी पीसी या मोबाइल के सपोर्ट से चलता है।

होलोलेंस में खुद का सीपीयू और जीपीयू लगा है। इसके साथ सेंसर काम करते हैं और वर्चुअल 3डी इमेज बनाते हैं होलोलेंस में कैमरा और माइक्रोफोन दिया गया है। इससे कोई भी इसका प्रयोग करते समय कहीं जाने पर भी फोटोग्राफी और रिकॉर्डिंग कर सकता है और स्काइप आदि के काम भी आ सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें