सावधान! बैलेंस पूछकर धोखा देता है यह एप

मुंबई। रिजर्व बैंक ने उसके नाम से बैंक खातों की जानकारी लेने वाले जाली मोबाइल एप के बारे में जनता को आगाह किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि उसने इस तरह का कोई एप्लीकेशन (एप) नहीं बनाया है।

रिजर्व बैंक ने एक वक्तव्य में कहा है कि उसके नोटिस में यह आया है कि एक एप (एप्लीकेशन) जारी किया गया है। इसमें ग्राहकों को उनके बैंक खातों में बकाए की जानकारी देने की सुविधा दी गई है।

इस एप में ‘ऑल बैंक बैंलेंस इन्क्वायरी नंबर’ का शीषर्क देते हुए रिजर्व बैंक का प्रतीक चिन्ह (लोगो) दिया गया है। इसमें मोबाइल नंबर या फिर कॉल सेंटर के नंबर के साथ कई बैंकों की सूची दी गई है।

रिजर्व बैंक ने वक्तव्य में कहा है कि रिजर्व बैंक यह स्पष्ट करना चाहता है कि उसने इस तरह का कोई भी एप विकसित नहीं किया है। सभी लोगों को बैंक सलाह देता है कि इस एप का इस्तेमाल यदि वह करते हैं तो अपने जोखिम पर ही ऐसा करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें