दूरसंचार विभाग की अधिसूचना के अनुसार प्रायोगिक परियोजना 5 दूरसंचार सर्कलों में लागू की जाएगी जिनमें एयरटेल (लखनऊ), रिलायंस (भोपाल), आइडिया (दिल्ली), वोडाफोन (कोलकाता) व बीएसएनएल (बेंगलुरु) हैं। इसमें सिम कार्ड चाहने वाले को आधार संख्या देनी होगी। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने आधार को सिमकार्ड से जोड़ने पर आपत्ति जताई थी। (भाषा)