शुरू हो गई फ्री कॉल की सुविधा

शुक्रवार, 1 मई 2015 (13:00 IST)
नई दिल्ली। एमटीएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को एक बेहतरीन ऑफर दिया है। कंपनी ने लैंडलाइन और मोबाइल उपभोक्ताओं को पूरी रात फ्री में कॉल करने की सुविधा दी है। यह नई सुविधा 1 मई से शुरु होगी।

यह ऑफर लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड दोनों उपभोक्ताओं के लिए है। कंपनी ने कहा कि एमटीएनएल अपने लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं को रात में फ्री लोकल कॉल की सुविधा दे रहा है। यह सुविधा रात दस बजे से सुबह सात बजे तक लागू होगी। इस दौरान किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल किया जा सकता है।

कंपनी के मुताबिक इस दौरान दिल्ली के उपभोक्ता मुंबई में फ्री कॉल कर सकते हैं। और इसी तरह मुंबई के उपभोक्ता दिल्ली में कॉल कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल ने भी अपने उपभोक्ताओं को लैंडलाइन फोन से पूरी रात फ्री में कॉल की सुविधा की घोषणा कर चुका है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें