नए फंक्शन को सबसे पहले टेलीकॉम टॉक ने सार्वजनिक किया। खबरों के मुताबिक हैलो जियो वॉइस असिस्टेंट का इस्तेमाल हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं के लिए कर सकते हैं। गूगल प्ले पर दिए चेंजलॉग में इस नए फीचर की जानकारी लिस्ट नहीं की गई है। लेटेस्ट बीडा बिल्ड होने के बावज़ूद हम इस फ़ीचर को इस्तेमाल नहीं कर पाए। इससे संकेत मिलते हैं कि अभी फीचर के लिए अपडेट को चरणबद्ध तरीके से जारी किया जा रहा है।
नया वॉइस असिस्टेंट कई तरह के काम कर सकता है। इनमें मोबाइल रीचार्ज, बिल भुगतान, म्यूज़िक और मूवी प्ले करना, जियो ऐप खोलना और कॉल करना शामिल हैं। इसके साथ ही आप जियो टैरिफ प्लान से जुड़े सवाल जैसे 'धन धना धन ऑफर क्या है' के जवाब पा सकते हैं।