ओटीटी, सोशल मीडिया के नए नियमों को सही से लागू करने की जरुरत : नासकॉम

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (18:33 IST)
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के संगठन नासकॉम ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया, ओटीटी और डिजिटल मीडिया को लेकर नए दिशानिर्देशों से शिकायत निवारण, फर्जी खबरें व ऑनलाइन सुरक्षा से संबंधित कई मुद्दों का समाधान होगा। हालांकि संगठन ने कहा कि इन्हें सही तरीके से लागू करने की जरुरत है, ताकि ये बाधा न बनें।

नासकॉम ने कहा कि प्रौद्योगिकी व्यापक होती जा रही है। ऐसे में सरकार, उद्योग, स्टार्टअप और नागरिक सभी संबंधित पक्षों के लिए इसका जिम्मेदारी के साथ उपयोग महत्वपूर्ण हो जाता है। संगठन ने यह भी कहा कि नियमन और नवोन्मेष के बीच संतुलन की आश्वयकता है।

नासकॉम ने कहा, इसका उद्देश्य शिकायत निवारण, फर्जी खबर, ऑनलाइन सुरक्षा और मौजूदा कानूनों के साथ समता समेत विभिन्न मुद्दों का समाधान निकालना है। उपयोक्ता के नजरिए से खातों के स्वैच्छिक स्व-सत्यापन का विकल्प और सामग्री हटाए जाने की स्थिति में स्पष्टीकरण मांगे जाने का अधिकार आदि मददगार होगा।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी