बड़ी परेशानी का हल, 60 सेकंड में होगा मोबाइल चार्ज!

अब मोबाइल को बार-बार चार्ज करने से आपको छुटकारा मिलने वाला है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा चार्जर विकसित किया है, जिससे मात्र 60 सेकंड में चार्ज हो जाएगा आपका मोबाइल।

एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसी बैटरी विकसित की है, जो एल्यु‍मीनियम की बनी हुई है और अल्ट्रा फास्ट है। यह वर्तमान में प्रयोग की जा रही लीथियम बैटरी से अधिक पॉवरफुल और सस्ती होगी।
अगले पन्ने पर,  आग का खतरा नहीं...

अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक इस बेजोड़ एल्यु‍मीनियम बैटरी से एक छोटे मोबाइल को मात्र 60 सेकंड में चार्ज किया जा सकता है। एल्युमीनियम के प्रयोग से इसमें आग लगने का खतरा भी नहीं है।

उन्होंने इस बैटरी के साथ इसका परीक्षण भी किया। बैटरी में ऐसे लचीले पदार्थों का प्रयोग किया गया है जिसे विभिन्न स्वरूपों में बैंड किया जा सकता है और विभिन्न आकार दिए जा सकते हैं। हालांकि अभी इस बैटरी का परीक्षण किया गया है और इसे बाजार में आने में समय लगेगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें