लग सकता है स्मार्टफोन और आईपैड पर बैन

सोमवार, 14 सितम्बर 2015 (12:36 IST)
लंदन। पिछले कुछ सालों से लोगों के जीवन में स्मार्टफोन, टैबलेट व आईपैड का दखल खूब बढ़ा है। इस क्रम में बच्चे अछूते नहीं है और बच्चे भी इनका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।
ब्रिटेन के शिक्षा विभाग ने बच्चों के द्वारा इनके अत्याधिक इस्तेमाल को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं और अब उन्होंने बच्चों पर इन तकनीकि के इस्तेमाल से होने वाले प्रभावों पर जांच करना शुरू कर दी है। इस जांच की घोषणा पिछले हफ्ते ब्रिटेन के स्कूल मिनिस्टर निक गिब ने की थी। 
 
इस जांच के अंतर्गत छात्रों के द्वारा ऑनलाइन एक दूसरे पर पड़ने वाला दुर्व्यवहार और उनपर पोर्न साइटों के असर पर अध्य्यन किया जाएगा। दरअसल पिछले वर्ष एक अध्य्यन में बताया गया था कि ब्रिटेन के दो-तिहाई स्कूल टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं।
 
जबकि 10 में से एक स्कूल छात्रों को यह सुविधा मुहैया कराता है। इसके अलावा छात्रों को उनके होमवर्क को याद दिलाने के लिए ऑनलाइन संदेश भेजे जाते हैं। हालांकि, शिक्षकों ने बाद में इन उपकरणों के खिलाफ आवाज उठाई थी।
 
उनका कहना था कि इसके कारण कक्षाओं का माहौल बिगड़ता है। इस जांच के शीर्ष अधिकारी टॉम बेनेस ने कहा, 'पढ़ने में कड़ी मेहनत लगती है और ये बच्चे जानते हैं। इसलिए जब उनकी जेब में स्मार्टफोन आता है तो वे पढ़ने की बजाय मनोरंज में लग जाते हैं।(एजेंसी)                 

वेबदुनिया पर पढ़ें