199 में 1.2 जीबी डाटा : सबसे पहले जियो के 199 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन 1.2 जीबी 4G डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इसमें 33.6 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही वॉइस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, एसएमएस और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। डाटा की प्रभावी कीमत समझें तो ये 6 रुपए प्रति जीबी होती है।
जियो के अन्य प्लान : दो नए प्लान के अलावा जियो के पुराने प्लान में अब भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी के 149 रुपए के प्लान में 28 दिन वैधता के अलावा 4 जीबी डाटा मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए जो डाटा कम खर्च करते हैं। इसके अलावा 399, 459, 499 रुपए के प्लान भी जारी रहेंगे। इन सभी प्लान में रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता है।