रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहक या उपभोक्ता रिलायंस जियो डीटीएच के वेलकम ऑफर योजना की उम्मीद कर सकते हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि जियो डीटीएच सर्विस 90 दिनों के लिए मुफ्त रहेगी। इसका मायने यह कि उपभोक्ताओं को करीब 3 महीने तक जियो की डीटीएच सेवा के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।
जियो डीटीएच सेट टॉप बॉक्स पूरी तरह से तैयार है और कंपनी इसे अप्रैल में किसी भी दिन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्रॉइड और एप्पल सेट टॉप बॉक्स के जरिए टेलीविजन पर टीवी चैनल देखने के लिए भी जियो डीटीएच सर्विस मदद करेगी और इसके लिए ग्राहकों को महीने में सिर्फ 180 रुपए का भुगतान करना होगा।