नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसने आईपीएल मैच दर्शकों तक सीधे पहुंचाने के लिए योजना पेश की है। उसके पोस्ट-पेड और प्री-पेड ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी। आईपीएल मैच नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है।