अब SBI के ग्राहकों को मिला यह अधिकार, तय कर सकेंगे ATM की लिमिट...

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा देने की घोषणा की है। SBI ने अपने ग्राहकों को पहली बार ऐसा अधिकार दिया है। इसके तहत आप अपने ATM के लिए खुद नियम बना सकते हैं। इस अधिकार का प्रयोग YONOSBI ऐप का प्रयोग कर किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में :

It’s your debit card, so why should we set the rules? SBI gives you the power to manage your debit card usage and limits on #YONOSBI. Use this power wisely and stay clear of fraudulent activities. Download: https://t.co/yjDSsjkoWj#PowerToCustomer #SBIDebitCard #SetYourOwnRules pic.twitter.com/HP1AuebHCC

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 18, 2019
SBI ट्वीट के अनुसार यह आपका डेबिट कार्ड है, तो हम नियम क्यों तय करें? SBI आपको ये अधिकार देता है कि आप अपने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को खुद मैनेज करें और YONOSBI ऐप पर खुद कार्ड की लिमिट तय करें।
 
लिमिट तय करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर YONOSBI ऐप डाउनलोड करना होगा। डाइनलोड करने के बाद YONO में लॉगिन करें, फिर मेनू से सर्विस रिक्योस्ट सेलेक्ट करें।
 
उसके बाद ATM/डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करने के बाद मैनेज कार्ड पर क्लिक करें। यहां आप लिमिट तय करें और कार्ड यूजेज को कंट्रोल करें। SBI के अनुसार इसे इस्तेमाल करने में सावधानी रखकर किसी भी धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी