SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबर, बैंक ने दिया यह तोहफा

शनिवार, 13 जुलाई 2019 (10:11 IST)
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को नया तोहफा दिया है। बैंक ने ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने वाली इमीडिएट पैमेंट सर्विस (आईएमपीएस) पर लगने वाले चार्ज को समाप्त कर दिया है। यह 1 अगस्त 2019 से प्रभावी होगा।
 
इसके तहत एसबीआई योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने वाले खाताधारकों से किसी प्रकार का चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
 
इससे पहले एसबीआई ने डिजिटल पैमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए 1 जुलाई से आरटीजीएस और एनईएफटी चार्ज को समाप्त कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी