स्मार्टफोन रखना हो सकता है जानलेवा अगर...

स्मार्ट फोन ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है, लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि स्मार्ट फोन हमारे स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। यदि आपको हृदय संबंधी उपकरण जैसे पेसमैकर आदि लगा है तो स्मार्ट फोन उससे दूर रखें।

फोन को शर्ट की जेब में कभी न रखें। एक रिसर्च के मुताबिक पेसमेकर स्मार्ट फोन के विद्युत चुंबकीय सिग्नलों को हृदय से निकले सिग्नल समझकर काम करना बंद कर सकता है। इससे व्यक्ति की मौत कतक हो सकती है। 
म्यूनिख स्थित जर्मनी हार्ट सेंटर के शोधकर्ता कार्सटन लेनर्ज ने 10 साल में पहली बार ऐसा शोध किया। लेनर्ज के मुताबिक पेसमेकर पर निर्भर व्यक्ति की धड़कन प्रभावित हो सकती है और वह बेहोश हो सकता है। 
अगले पन्ने पर, इतनी दूरी होना आवश्यक... 
 

यह शोध 308 मरीजों पर किया गया। इनके पेसमेकरों को तीन कंपनियों के स्मार्टफोन के सिग्नलों के संपर्क में लाया गया। एक मरीज ( 0.3 प्रतिशत) सिग्नल से प्रभावित हुआ। इस मरीज की एमआरआई में पाया गया कि यह स्मार्टफोन से प्रभावित हुआ। इस मरीज की एमआरआई में पाया गया कि यह स्मार्टफोन से प्रभावित होकर बंद हो गई। 
इंप्लांटेबल कॉर्डियोवर्टर डिफिब्रिलेटर्स (आईसीडीएस, पेसमेकर का प्रकार है) का उपयोग करने वालों के लिए बाहरी सिग्नल जानलेवा तक हो सकते हैं, क्योंकि ये आइसीडीएस हृदय को दर्दनाक झटका भेज सकते हैं। यहां तक की हृदय की धड़कन बंद भी हो सकती है। पेसमेकर निर्माताओं और अमेरिकी फूड एंड ड्रग प्रशासन ने कहा कि पेसमेकर और मोबाइल फोन के बीच कम से कम 15 से 20 सेंटीमीटर की दूरी होना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें