सॉफ्टवेयर से चलेगा पता कौन है अपराधी

बुधवार, 6 मई 2015 (16:57 IST)
हैदराबाद। संदिग्ध आतंकियों और अन्य अपराधियों की पहचान के लिए हैदराबाद पुलिस चेहरा पहचानने  वाला सॉफ्टवेयर हासिल करने की तैयारी में है। अगर कोई अपराधी सीसीटीवी कैमरे में आता है तो इस  सॉफ्टवेयर के जरिए उसकी पहचान हो जाएगी।

यह सॉफ्टवेयर आरोपियों और संदिग्धों की पहचान करने में पुलिस की मदद करेगा। दरअसल ज्ञात  अपराधियों के फोटो जो कि डेटा बैंक में रहते हैं, उनसे यह सॉफ्टवेयर तेजी से उनकी पहचान कर लेगा।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध और एसआईटी) स्वाति लाकरा ने बताया कि हम चेहरे से पहचान करने  वाला सॉफ्टवेयर खरीदने पर विचार कर रहे हैं... यह फिलहाल प्रस्ताव के स्तर पर है।

मान लीजिए, हमारे पास अपराधियों के फोटो का डेटा बैंक है और सीसीटीवी कैमरा कोई तस्वीर लेता है  तो हम हमेशा डेटा बैंक से चेहरे का मिलान कर सकते हैं। यह (सॉफ्टवेयर) पहचान कर सकता है और  बता सकता है कि वह व्यक्ति कौन है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। किसी भी स्थान पर अगर किसी की  तस्वीर ली जाती है या कोई अपराध करते हुए तस्वीर में आता है तो वह व्यक्ति कौन है हम उस व्यक्ति  का पता लगाने में असमर्थ हैं।

उन्होंने समझाया कि जब यह सॉफ्टवेयर काम करने लगेगा तो किसी दुकान या अन्य स्थान पर लगे  सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हम किसी अपराध में शामिल व्यक्ति के चेहरे की तस्वीर प्राप्त करते हैं तो  हम इसका डेटा बैंक से मिलान करेंगे। इस प्रकार यह मामले का बहुत सरलता से पता लगाने को हमारी  मदद कर सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें