जानें कौन है व्हाट्सएप पर आपका बेस्टफ्रेंड

सोमवार, 7 सितम्बर 2015 (14:15 IST)
विश्व की सबसे चर्चित मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने हाल ही में एक गजब का फीचर लांच किया है। इस फीचर के द्वारा यूजर अपने इस्तेमाल किए गए डेटा की पूरी जानकारी रख सकता है। 
इस फीचर का नाम स्टॉरेज यूजेज है। इस फंक्शन से आप एक 'इफेक्टिव लीडर बोर्ड' के साथ अपने कॉन्टेक्स की रेटिंग तथा व्हाट्सएप ग्रुप में प्राप्त किए गए तथा भेजे गए संदेशों का डेटा पता कर सकते हैं। इस फंक्शन से यह भी पता किया जा सकता है कि आप अपने किस मित्र से कितनी बात करते हैं। 
ऐसे करें इस्तेमाल : अपने लीडर बोर्ड पर जाने के लिए एप के मेन टूलबार के सेटिंग ऑप्शन पर जाएं। उसके अंत में दिए गए स्टोरेज यूजेज ऑप्शन को चुनें। यहां से आपके द्वारा प्राप्त किए गए कुल संदेशों की संख्या आपको मिल जाएगी।
 
नीचे दिए गए साइड टैब पर क्लिक करके आप यह भी पता कर सकते हैं आपके फोन का कौन सा कनवरसेशन आपके फोन में ज्यादा जगह घेरे हुए हैं। फिलहाल यह फंक्शन आईओएस यूजर के लिए ही शुरू किया गया है।            

वेबदुनिया पर पढ़ें