टिकट बुकिंग में यात्रियों को मिलेगी यह सौगात

बुधवार, 20 मई 2015 (10:41 IST)
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार रेलवे यात्रियों को एक और सौगात देने जा रही है। इसे हिन्दी को बढ़ावा देने में एक कदम माना जा रहा है। वे लोग भी आसानी से टिकट बुक करवा सकेंगे जिन्हें अंग्रेजी भाषा में परेशानी आती है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन(आईआरसीटीसी) जल्द ही पैसेंजरों को हिन्दी में रेल टिकट बुक कराने की सुविधा देने जा रही है।
खबरों के अनुसार अब अंग्रेजी न जानने वाले लोग भी आसानी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करा सकेंगे। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी के मुताबिक इस दिशा में काम चल रहा है। 
 
आईआरसीटीसी का कहना है कि दरअसल, कस्बाई इलाकों में इस तरह की दिक्कत आती है। ऐसे में कई लोग चाहकर भी खुद टिकट बुक नहीं करा पाते। इस स्थिति में या तो वे एजेंटों की मदद लेते हैं या फिर उन्हें काउंटर पर जाकर टिकट खरीदना पड़ता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें