वीडियो ऐप TikTok के यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। TikTok पर वीडियो बनाने के जुनून के बीच इससे जुड़े कई हादसों की खबरें भी सामने आई हैं। अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के कारण इस ऐप पर बैन भी लगाया जा चुका है, लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। अब खबरें आ रही हैं कि TikTok नया फीचर ला रहा है, जिससे WhatsApp यूजर्स की परेशानी बढ़ सकती है।
खबरों के अनुसार TikTok एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर में TikTok के वीडियो को सीधे WhatsApp कॉन्टेक्ट्स को भेजा जा सकेगा। इससे पहले तक इस तरह का फीचर नहीं था। हालांकि अब तक ऐप के शेयर फीचर का यूज करके TikTok यूजर्स WhatsApp या दूसरे मैसेंजर पर वीडियो शेयर कर सकते हैं, लेकिन ये फीचर TikTok यूजर्स का काम आसान कर देगा।
इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप TikTok का प्रयोग नहीं करते हैं और आपके मित्र यूज करते हैं तो आप तैयार हो जाएं अब आपके WhatsApp पर TikTok वीडियोज की बाढ़ आने वाली है। हालांकि अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है, लेकिन जल्द ही इस फीचर को TikTok ऐप में दिया जा सकता है।