सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इस मोबाइल ब्राउजर के भारत में लगभग 10 करोड़ यूजर्स हैं। यह भी आरोप है कि अगर यूजर इस ब्राउजर को इंस्टाल कर देता है या ब्राउजिंग हिस्ट्री मिटा भी देता है, फिर भी डिवाइस पर यूसी का कंट्रोल रहता है। गूगल प्ले स्टोर से यूसी ब्राउजर हटा लिया गया है। प्ले स्टोर से यूसी ब्राउजर को अस्थाई तौर पर 7 दिनों के लिए हटा दिया गया है जिसकी शुरुआत 13 नवंबर से हो चुकी है।