भारत में Gmail सर्विस हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (17:45 IST)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और Jio के बाद अब Google की मुफ्त ई-मेल सर्विस Gmail के डाउन होने के खबरें सामने आ रही हैं। जिसके कारण यूजर्स परेशान हो रहे हैं। देशभर में करीब 18 फीसदी लोगों ने सर्वर डाउन होने की शिकायत की है।

खबरों के अनुसार, भारत के कुछ हिस्सों में गूगल की मुफ्त ईमेल सर्विस Gmail मंगलवार को बंद हो गई, क्योंकि यूजर ईमेल भेजने या रिसीव करने में असमर्थ थे। देश के करीब 18 फीसदी लोगों ने सर्वर डाउन होने की शिकायत दर्ज की है, जबकि 14 फीसदी लोगों ने Gmail लॉग-इन न होने की शिकायत की है।

भारत के अलावा, Gmail को कुछ दूसरे देशों में भी आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत की कि वे Gmail तक पहुंचने में असमर्थ हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी