WhatsApp में नजर आएगा आपका 3D अवतार, जानिए कैसे बनेगा

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022 (17:30 IST)
WhatsApp News : अभी तक अब फेसबुक पर अपना थ्रीडी अवतार बनाते थे, लेकिन WhatsApp पर भी खुद का थ्रीडी इमेज बना सकेंगे। व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप के यूजर को अवतार सेट करने की परमिशन  देता है। यह फीचर कुछ लकी यूजर के व्हाट्सएप एंड्रॉइड ऐप पर देखी गई है।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में में बीटा यूजर के लिए मेटा-स्वामित्व वाली कंपनी इसे अन्य प्लेटफार्मों पर भी उपलब्ध कराएगी। WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार Android के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.22.23.8 और 2.22.23.9 के साथ कुछ लकी यूजर्स को यह फीचर मिला है। इसमे बताया गया है कि इसे कैसे एक्सेस किया जाए और यह व्हाट्सएप ऐप में कैसा दिखता है। ऐसे बना सकते हैं अपना थ्री डी अवतार- 
WhatsApp Avatar फीचर अवतार ऐप ऐप के सेटिंग ऑप्शन में दिखाई देता है और यह बीटा वर्जन में अब तक अकाउंट और चैट ऑप्शन में दिखाई दे रहा है। अवतार के साथ यूजर ऐप के भीतर एक डिजिटल अभिव्यक्ति स्थापित करके अपनी पहचान को Personalized कर सकते हैं।

प्रारंभिक सेटअप हो जाने के बाद व्हाट्सएप अपने आप एक नया स्टिकर पैक बना लेगा। एक बार जब आप स्टिकर जोड़ लेते हैं, तो आप ग्रुप या पर्सनल चैट में दोस्तों और परिवार के साथ स्टिकर शेयर कर पाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी