भारत में उद्यमियों और छोटे व्यापारियों प्रोत्साहित करने के लिए WhatsApp ने 'स्टार्टअप इंडिया-व्हाट्सऐप ग्रांड चैलेंज' की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके तहत कंपनी शीर्ष पांच स्टार्टअप्स को कुल 2,50,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 80 लाख) देगी।
इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, जो 10 मार्च 2019 तक चलेंगे। सभी ऐप्लीकेशन्स का मूल्यांकन एक स्वतंत्र कमेटी करेगी। जीतने वाले 5 आइडियाज को इनाम दिया जाएगा। इसके इनाम की घोषणा 24 मई को होगी।