WhatsApp पर बदलेगा चैटिंग का अंदाज, जानिए कैसे

शनिवार, 13 मार्च 2021 (17:12 IST)
Whatsapp की प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए नए फीचर्स भी जारी कर रही है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया अपडेट जारी किया है।
 
अब यूजर्स अपनी चैटिंग के हिसाब से कस्टम एनिमेटेड स्टिकर्स शेयर (Custom Animated Stickers) कर सकेंगे। साथ ही अब आपको ऐप बेस्ड स्टिकर्स पर डिपेंड नहीं रहना होगा।
 
WaBetaInfo के मुताबिक अब वॉट्सऐप में थर्ड पार्टी एनिमेटेड स्टिकर पैक्स (Animated Sticker Packs) को अनुमति मिल गई है। अब स्टिकर पैक्स को रियल टाइम WhatsApp में यूज किया जा सकता है।
ALSO READ: Samsung का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M12, 6000mAh बैटरी और 48MP के कैमरे जैसे हैं धांसू फीचर्स
अगर आप भी थर्ड पार्टी ऐप से स्टिकर्स बनाना चाहते हैं तो Sticker Maker Studio की मदद से आप रियल टाइम में अपनी मर्जी के एनिमेटेड स्टिकर्स बना सकते हैं।  इसके लिए ऐप डाउनलोड करें। फिर ऐप खोलकर जिस वीडियो का एनिमेशन चाहते हैं उसे कैमरे से रिकॉर्ड करें।  ऐप तुरंत इस वीडियो का एक एनिमेटेड स्टिकर तैयार कर देगा।
 
कंपनी यूजर्स को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विसेज और प्राइवेसी पॉलिसी को और बेहतर तरीके से समझाने के लिए जल्द ही इन-ऐप अलर्ट (In-App Alert) दिखाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी