WhatsApp ने कुछ ही दिन पहले Disappearing messages फीचर की घोषणा की थी। अब इस फीचर को सभी एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। फीचर को Enable (ऑन) करने के बाद आपके व्हाट्सएप के मैसेज गायब हो जाएंगे। यूजर इस फीचर का कभी भी प्रयोग कर सकते हैं। एक बार इस फीचर को ऑन करने के 7 दिनों बाद एक्सपायर हो जाएंगे। यूजर एक बार इस फीचर को ऑन करने के बाद इसे कस्टमाइज नहीं कर पाएंगे।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Whatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इस फीचर को ऑन करने के बाद Whatsapp आपको नोटिफाई करेगा। हालांकि चैटिंग में दूसरा व्यक्ति अपनी तरफ से इस फीचर को Disable कर सकता है। फीचर की खूबी यह है कि 7 दिन तक मैसेज नहीं खोलने पर वह गायब हो जाएगा। हालांकि नोटिफिकेशन पैनल क्लियर नहीं करने पर आप वहां से मैसेज चेक कर सकेंगे।