सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर मैसेज प्राइवेसी को लेकर सवाल उठते रहते हैं, इस पर कंपनी ने कहा कि उसके मंच के जरिए भेजे जाने वाले संदेश कूट भाषा में (इनक्रिप्टेड) होते हैं और केवल संदेश भेजने और प्राप्त करने वाला ही उसे पढ़ सकता है।
उसने कहा कि WhatsApp, ऑपरेटिंग सिस्टम विनिर्माताओं के डिवाइस स्टोरेज को लेकर दिशा-निर्देशा का अनुकरण करती है। हम लोगों को ऑपरेटिंग सिस्टम की तरफ से उपलब्ध पासवर्ड या बॉयोमेट्रिक आईडी समेत सभी सुरक्षा विशेषताओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ये सुरक्षा विशेषताएं किसी तीसरे पक्ष को उपकरण में उपलब्ध सामग्री तक पहुंचने से रोकती है। (एजेंसियां)