वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया फीचर करेगा लॉन्च, जानिए क्या होगी सुविधा?

सोमवार, 24 जनवरी 2022 (19:17 IST)
वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने वाला है। यह फीचर सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए होगा, जो वॉट्सऐप डेस्कटॉप की सिक्योरिटी के लिए लाया गया है। इसका नाम टू स्टैप वैरिफिकेशन फीचर होगा। इस फीचर के चलते आप अनऑथराइज्ड लॉग इन से बच पाएंगे हालांकि यह फीचर ऑप्शनल होगा।
 
रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार आप इस फीचर को अपनी मर्जी से इनेबल या डिसेबल कर पाएंगे। इस फीचर से अगर आप नए स्मार्टफोन के जरिए वॉट्सऐप पर लॉग इन करते हैं तो ऐप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का कोड भेजेगा।
 
अभी डेस्कटॉप लॉग इन के लिए आपको सिर्फ वॉट्सऐप वेब पर एक क्यूआर कोड स्कैन करना होता है और आपका अकाउंट लॉग इन हो जाता है। इसके लिए किसी भी प्रकार के पिन की जरूरत नहीं पड़ती।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी