हम बताते हैं उस शख्स का नाम जिसके दिमाग की उपज यह किंभो एप है। इस किंभो एप का आइडिया 32 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर अदिति कमल का है, जो गूगल हैंगआउट में टीम लीडर रह चुकी हैं। याहू मेल, ओरेकल में अपनी सेवाएं दे चुकीं अदिति एक स्वदेशी चैटिंग प्लेटफॉर्म बनाना चाहती थीं।
बाबा रामदेव और उनकी टीम ने तुरंत उन्हें इसके आइडिया के लिए हां कर दी और तैयार हो गया किंभो एप। अदिति का कहना है कि मुझे ऐसा एप बनाना था, जहां डेटा लीक बिलकुल असंभव हो। अदिति स्वदेशी एप से व्हाट्सएप को टक्कर देना चाहती हैं।