'एक्स' ने फिर दिया धोखा, डाउन हुई सर्विस से मचा हाहाकार

सोमवार, 10 मार्च 2025 (17:25 IST)
दुनिया के कई देशों में एक्स की सर्विस फिर डाउन हो गई। इससे करोड़ों यूजर्स परेशान हुए। ऐप्स और वेबसाइट की सर्विस को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Downdetector के अनुसार एक्स आउटेज 10 मार्च को दिन के 3.15 बजे के करीब X की वेबसाइट और ऐप में लॉग-इन करने में लोगों को परेशानी आ रही थी। एक्स की सेवा बाधित होने का भारत पर खास तौर से असर देखा गया है।
सर्विस रिज्यूम होने के बाद दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स ने राहत की सांस ली।  सर्विस डाउन होने पर X की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई। Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में 61 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइट पर एक्स तक पहुंचने में परेशानी आई।
 
38 प्रतिशत यूजर्स को स्मार्टफोन के ऐप पर इसे चलाने में परेशानी आई। इसके अतिरिक्त 1 प्रतिशत यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग इन करने में परेशानी आई। पिछले साल कई बार X की सर्विस डाउन हुई थी। इसके कारण यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का रुख किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी