दुनिया के कई देशों में एक्स की सर्विस फिर डाउन हो गई। इससे करोड़ों यूजर्स परेशान हुए। ऐप्स और वेबसाइट की सर्विस को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Downdetector के अनुसार एक्स आउटेज 10 मार्च को दिन के 3.15 बजे के करीब X की वेबसाइट और ऐप में लॉग-इन करने में लोगों को परेशानी आ रही थी। एक्स की सेवा बाधित होने का भारत पर खास तौर से असर देखा गया है।