कहीं आप न हो जाएं धोखाधड़ी का शिकार, दिया 93900 कीमत वाले आईफोन का ऑर्डर, खोला बॉक्स तो उड़ गए होश

शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (18:27 IST)
अगर आप किसी प्रोडक्ट का ऑनलाइन ऑर्डर करते हों, तो सावधानी रखें। बेंगलुरु के रजनीकांत कुशवाह ने देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से एपल का 93900 रुपए कीमत का आईफोन-11 प्रो ऑर्डर कर मंगाया, लेकिन जब उन्होंने घर पर आए बॉक्स को खोला तो उनके होश उड़ गए।

आईफोन-11 प्रो की जगह उसमें नकली आईफोन था और जब फोन को चलाकर देखा गया तो यह किसी और ही ऑपरेटिंग पर काम कर रहा था। यह प्रोडक्ड आईफोन जैसे दिखने वाला नकली फोन था, जो आईफोन एक्सएस के जैसा दिख रहा था।

फोन में कई सारी एंड्रॉयड ऐप प्री-लोडेड थीं। फोन में आईफोन-11 प्रो में मिलने वाले ट्रिपल रियर कैमरे का स्टीकर चिपका था। इसकी शिकायत उन्होंने फ्लिपकार्ट को की, जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि वे प्रोडक्ड को बदलकर देंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी