YouTube ने हाल ही में Monetization Rules में बदलाव किया था। अब यूट्यूब एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है। मीडिया खबरों के मुताबिक YouTube निकट भविष्य में और भी सेक्शन पेश करेगा। जिसका असर क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ सकता है। करीब 10 साल बाद यूट्यूब अपना ट्रेंडिंग पेज इस महीने बंद करने जा रहा है। यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज के अलावा ट्रेंडिंग नाउ सेक्शन भी बंद कर रहा है।
YouTube क्यों उठा रहा है यह कदम
YouTube ने ऐलान किया है कि वह 21 जुलाई 2025 से अपने Trending Page को हमेशा के लिए बंद कर रहा है। यह पेज साल 2015 में लॉन्च किया गया था। YouTube का ट्रेंडिंग पेज वीडियो क्रिएटर्स के लिए एक महत्वपूर्ण टूल था। YouTube ने अपने ब्लॉग लिखा है कि बीते कुछ सालों में ट्रेंडिंग पेज पर यूजर विज़िट्स में भारी गिरावट आई है।
अब लोग वायरल वीडियो तक पहुंचने के लिए दूसरे रास्ते अपना रहे हैं जैसे Shorts, सर्च सजेशन, कम्युनिटी पोस्ट्स और वीडियो के कमेंट्स। वे इस टूल से पता करते थे कि इस समय कौन-से वीडियो और टॉपिक्स वायरल हो रहे हैं। इससे क्रिएटर्स ट्रेंडिंग विषयों पर कंटेंट बनाकर ज्यादा व्यूज और रेवेन्यू हासिल कर पाते थे। खासकर नए यूट्यूबर्स के लिए यह फीचर पहचान बनाने में मददगार साबित होता था।
अब अगर यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज हटाने जा रहा है, तो क्या नया जोड़ने की योजना बना रहा है? वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब जल्द ही ट्रेंडिंग पेज बंद कर अपने व्यूअर्स के लिए ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो, वीकली टॉप, पॉडकास्ट शो और ट्रेंडिंग मूवी ट्रेलर इंट्रोड्यूस करेगा। Edited by : Sudhir Sharma