छात्रों को इंटेल और एचसीएल की भेंट

सोमवार, 30 जुलाई 2007 (19:01 IST)
कम्प्यूटर की शिक्षा में बढ़ती बच्चों की दिलचस्पी को देखते हुए विश्व की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी इंटेल और भारत की सबसे बड़ी कम्प्यूटर निर्माता कंपनी एचसीएल मिलकर कक्षाओं में ई-लर्निंग का अभियान चला रहे हैं।

कक्षाओं का यह पीसी छोटा और काफी ज्ञानप्रद बनाया गया है। इसका एक उद्देश्य बच्चों में सॉफ्टवेयर क्षेत्र के प्रति उत्साह को और बढ़ावा देना भी है।

इस अभियान के तहत इन कम्प्यूटरों में विशेष रूप से छात्रों के उपयोग को ध्यान में लेते हुए सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया है।

करीब डेढ़ साल के अध्ययन के पश्चात इंटेल द्वारा विकसित इन पीसी को एचसीएल ने निर्मित किया है, जो इस साल अगस्त के महीने में बाजार में उपलब्ध हो जाएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें