गोपाचल ऐसे गढ़ राजा रामसिंह जू से, देशनि की मणि, महि मध्यप्रदेश मानिये ।
केशवदास ने मध्यप्रदेश को देशों का मणि कहा है। इसके निवासियों के मुख में सुभाषा का वास बताया है। मध्यप्रदेश के अंतर्गत बुंदेला रामसिंह का राज्य है और गोपाचल जैसा गढ़ है और पुण्य तीर्थराज गढ़ गोपाचल, तीर्थराज की मणिमाला का मणि है।