तीसरा महामस्तकाभिषेक

ND
जैन तीर्थ बावनगजा में भगवान आदिनाथ का तीसरा महामस्तकाभिषेक 31 जनवरी को होगा।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी उपस्थित रहेंगे। बावनगजा महोत्सव समिति के अनुसार केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री कांतिलाल भूरिया 4 फरवरी को अंतिम महामस्तकाभिषेक के दौरान बावनगजा आएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें