ऐसे भयानक युद्ध में जहाँ कि नुकीले भालों के तीक्ष्ण प्रहार से हाथियों के शरीर में से खून के फव्वारे छूट रहे हों... उस शोणित की बहती नदी को तैरकर युद्ध जीतने की आशा का तंतु भी न बचा हो... ऐसे वक्त में भी आपके चरण-कमल की उपासना करने वाला अवश्य विजयी होता है!