24 घंटों में 2 आतंकी हमले, डोडा और भद्रवाह में दहशत

सुरेश एस डुग्गर

गुरुवार, 13 जून 2024 (10:46 IST)
Jammu Kashmir terrorist attack : भद्रवाह और डोडा के गंडोह इलाकों में महज 24 घंटे के भीतर दो लगातार गोलीबारी की घटनाओं के बाद इन दोनों जिलों में भय का माहौल है। इसमें 5 सैनिकों और 2 पुलिसकर्मियों सहित सात लोग घायल हो गए।
 
लगातार हुई घटनाओं ने स्कूल शिक्षा विभाग को शैक्षिक संस्थानों के प्रमुखों को मौखिक रूप से यह बताने के लिए मजबूर किया है कि वे किसी भी तरह की सैर-सपाटा न करें या छात्रों को कार्य घंटों के दौरान स्कूलों से बाहर जाने की अनुमति न दें। आतंकी हमले के बाद पर्यटक भी भद्रवाह को छोड़कर जा रहे हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि चत्तरगला में कल रात की गोलीबारी के बाद, मुख्य शिक्षा अधिकारी डोडा ने आज सुबह प्रधानाचार्यों और शैक्षिक संस्थानों के प्रमुखों को मौखिक आदेश जारी कर आदेशों का अक्षरशः पालन करने के लिए कहा। अगले कुछ दिनों के लिए नियोजित कुछ एक्सपोजर विजिट को विभाग ने रद्द कर दिया। स्कूलों को अगले आदेश तक किसी भी तरह की पिकनिक आयोजित न करने के लिए कहा गया है।
 
दरअसल मंगलवार की रात को कुछ आतंकवादियों ने भद्रवाह-बनी मार्ग पर चत्तरगला में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसमें पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए। सुरक्षा कारणों से मार्ग पर सभी यातायात की आवाजाही को रोक दिया गया और लोगों को भद्रवाह के ऊपरी इलाकों में किसी भी तरह की यात्रा न करने की सलाह दी गई।
 
केंद्रीय विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि सुबह अलीगढ़ से मेरे परिवार का फोन आया जब उन्होंने भद्रवाह इलाके में गोलीबारी के बारे में सुना। वे काफी डरे हुए थे और उन्हें बाहर न निकलने की सलाह दी गई थी। जब से मैं यहां तैनात हुआ हूं, तब से पहली बार उन्होंने डोडा जिले में किसी तरह की मुठभेड़ के बारे में सुना है।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी