जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप, जानिए कितनी है तीव्रता?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (09:20 IST)
Jammu Kashmir earthquake news : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार देर रात को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप देर रात 12 बजकर 38 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ के पास जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था।
 
क्यों आते हैं भूकंप : पृथ्‍वी पर भूकंप हमेशा आते ही रहते हैं। लगभग 30 से 35 भूकंप रोज आते हैं, लेकिन इनकी तीव्रता 2.5 और 3 रहने के कारण या तो ये महसूस ही नहीं होते या फिर बहुत हलके महसूस होते हैं।
 
दरअसल, जैसे हमारे घर के ऊपर छत होती है, उसी तरह जमीन के नीचे भी एक छत है, जिसे बेसाल्टिक लेयर कहते हैं। इतना ही नहीं प्रायद्वीपों की प्लेट परस्पर टूट गई हैं, इनमें दरारें आ गई हैं। जब ये प्लेट्‍स (टेक्टोनिक) एक दूसरे से टकराती हैं साथ ही जब इनके टकराने की गति तेज हो जाती है तो चट्‍टानें हिल जाती हैं। इसके कारण ही भूकंप आता है। सामान्यत: 3-4 की तीव्रता में नुकसान नहीं होता, लेकिन जब भूकंप 5-6-7 या इससे अधिक की तीव्रता का होता है तो नुकसान ज्यादा होता है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी