जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, लश्कर आतंकी ढेर

रविवार, 31 जुलाई 2022 (08:53 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादी की पहचान इरशाद अहमद के रूप में की गई है, जो बारामूला के पट्टन का रहने वाला था। उसके पास से एक एके राइफल, 2 मैगजीन आौर 30 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बिन्नेर क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर शनिवार शाम को इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई।
 
कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने ट्वीट किया, 'मारे गए आतंकवादी की पहचान इरशाद अहमद भट के रूप में की गई, जो बारामूला के पट्टन का रहने वाला था। वह मई 2022 से सक्रिय था और उसका संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से था। उसके पास से एक एके राइफल, 2 मैगजीन आौर 30 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी