जम्मू। सुरक्षाबलों ने देर रात हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी आतंकी अबु हुरा को मार गिराया। हुरा की काफी समय से सुरक्षाबलों को तलाश थी। इसमें एक से दो और आतंकियों के सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे होने की आशंका है। इस दौरान 2 नागरिक और सेना का एक जवान भी घायल हुए हैं। देर रात तक मुठभेड़ जारी रही। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथयार व गोला बारूद बरामद हुआ है।
पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने एक पुख्ता जानकारी मिलने के बाद बटपोरा गांव में तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के छिपने वाली जगह पर पहुंचे तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी करारा जवाब दिया। इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।