हेलीकॉप्‍टर से अमरनाथ यात्रा के लिए होगी केवल ऑनलाइन बुकिंग, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा टिकट

सुरेश एस डुग्गर

सोमवार, 17 जून 2024 (15:26 IST)
Amarnath Yatra by Helicopter : इस बार हेलीकॉप्‍टर (helicopter) से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) में शिरकत करने की उम्‍मीद रखने वालों के लिए यह चिंता की बात हो सकती है कि उन्‍हें इस बार ऑफलाइन (Offline) टिकट नहीं मिलेगा, क्‍योंकि अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने इस बार सभी टिकटें ऑनलाइन (online booking) ही बेचने का निर्णय लिया है। यही नहीं, इस बार हेलीकॉप्‍टर से दर्शन करने के लिए जाने वालों को कोई प्राथमिकता के आधार पर दर्शनों की सुविधा भी मुहैया नहीं करवाई जाएगी।
 
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग : अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी के बकौल, इस बार ऑफलाइन टिकट या प्राथमिकता उपलब्ध नहीं होगी इसलिए बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी और सीधे श्रद्धालुओं को प्रदान की जाएगी। इस अधिकारी ने जानकारी दी कि पहलगाम से पंजतरणी तक का एकतरफा किराया 4,900 रुपए, दोतरफा किराया 9,800 रुपए है जबकि नीलग्रथ से पंजतरणी तक का एकतरफा किराया 3,250 रुपए और दोनों तरफ का किराया 6,500 रुपए तय किया गया है।

ALSO READ: अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था
 
जानकारी के लिए इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्‍टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग 16 जून से शुरू हो गई हे। अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने 29 जून से शुरू होने वाली इस साल की 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल और पहलगाम दोनों यात्रा मार्गों के लिए सुविधा शुरू कर दी है।

ALSO READ: Amaranth Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन शुरू, 29 जून से 19 अगस्त तक चलेगी यात्रा
 
नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ पर हेलीकॉप्टर सेवा : अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बालटाल मार्ग के लिए नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ पर हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई जा रही है जबकि पहलगाम मार्ग के लिए पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध होगी।
 
एसएएसबी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू हो रही है और 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर संपन्न होगी। पंजतरणी हेलीपैड से पवित्र गुफा तक और वापस यात्रा में समय लगता है इसलिए तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध स्लॉट यात्राओं के बीच कम से कम 5 से 6 घंटे के अंतराल पर दिखाई देंगे।
 
श्राइन बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि यात्री को यात्रा के दौरान मूल फोटो पहचान पत्र और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र साथ रखना होगा जबकि तीर्थयात्रियों को बुक किए गए समय से कम से कम 30 मिनट पहले संबंधित हेलीपैड पर पहुंचना होगा।
 
हालांकि अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है। श्राइन बोर्ड ने एक बयान में कहा कि चार्टर बुकिंग केवल श्रीनगर और नीलग्रथ के बीच यात्रा के लिए अनुमति दी गई है, जिसमें नीलग्रथ और पंजतरणी के बीच चलने वाली कनेक्टिंग सेवा पर प्राथमिकता वाली सीटें हैं। उन्‍होंने स्‍परूट किया कि चार्टर बुकिंग से यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के पास भी हेलीकॉप्टर टिकट बुक करते समय स्वास्थ्य प्रमाणपत्र होना चाहिए।
 
अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के अनुसार तीर्थयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। तीर्थयात्रियों के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल से ही शुरू हो चुका है। इस साल पवित्र गुफा तक 125 लंगर लगाने की अनुमति दी गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी