उन्होंने कहा कि सीमा पार पाकिस्तान से कुछ आतंकी जब भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे, तो सुरक्षा में तैनात सेना की 3-9 ग्रेनेडियर के जवानों ने उन्हें देख लिया। पहले तो आतंकियों को चेतावनी दी गई परंतु जब उन्होंने एलओसी से सटे घने जंगलों की ओर जाने का प्रयास किया तो भारतीय जवानों की गोलीबारी में एक आतंकी वहीं ढेर हो गया। आतंकवादी के मारे जाने के बाद अन्य आतंकवादी वापस पाकिस्तान सीमा की ओर भाग गए।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति जिला राजौरी का रहने वाला है। उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही सीमांत क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। व्यक्ति यहां कैसे पहुंचा और किस काम के लिए वह यहां आया है, पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान इसकी पड़ताल कर रहे हैं।