Srinagar Encounter : गगनगिर हमले में शामिल लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर को सुरक्षा बलों ने किया ढेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (17:47 IST)
Top Lashkar Commander Involved In Gagangir Attack Gunned Down In Srinagar Encounter : जम्मू-कश्मीर के गगनगिर में इस साल अक्टूबर में एक सुरंग निर्माण स्थल पर हुए हमले में कथित तौर पर संलिप्त लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मंगलवार को यहां दाचीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। हमले में एक स्थानीय डॉक्टर और 6 प्रवासी मजदूर मारे गए थे। अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने सोमवार रात दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
ALSO READ: जम्मू में आतंकी हमले का खतरा, पहले चीन सीमा से हटाई सेना तैनात की और अब NSG
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी भट गांदरबल के गगनगिर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास 20 अक्टूबर को हुए हमले में कथित संलिप्तता के लिए वांछित था। हमले में एक स्थानीय डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूर मारे गए थे।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां
कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन दाचीगाम: अभियान में एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (लश्कर ए तैयबा) के रूप में हुई है। यह आतंकवादी गगनगिर में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।’’
 
पुलिस ने बताया कि दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में तलाश एवं घेराबंदी अभियान जारी है। दाचीगाम शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। यह लगभग 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी