वर्ष 2019 में 23 और 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का शुभ पर्व मनाया जाएगा। कान्हा के जन्म का उत्सव सारी दुनिया में परंपरागत रूप से मनाया जाता है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस दिन ऐसे क्या उपाय करें कि चारों तरफ से धन, संपदा, समृद्धि और सफलता मिलने लगे।
झूला : इस दिन सुंदर सुसज्जित झूला लाकर उसमें कान्हा जी बिठाएं।
राखी : कान्हा जी और बलराम जी को राखी बांधें।
तुलसी : कान्हा पूजन में तुलसी का प्रयोग जरूर करें।
शंख : जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के नंदलाल स्वरूप का शंख में दूध डालकर अभिषेक करें।