भगवान हनुमान के कल्याणकारी नामों में से चुनें बेटे के लिए नाम, व्यक्तित्व पर होगा महाबली का प्रभाव

WD Feature Desk

सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (16:24 IST)
Baby boy names on Hanuman ji: हिंदू धर्म में बच्चे का नाकरण एक संस्कार है। बच्चे का नाम रखते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि नाम अर्थपूर्ण हो। नाम यदि अपनी संस्कृति, परंपरा और धर्म से जुड़ा हो तो सोने पर सुहागा। यदि बच्चे का नाम भगवान के किसी रूप से प्रभावित हो तो यह आपके बच्चे के व्यक्तित्व पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। भगवान् हनुमान हिन्दुओं के आराध्य देवता हैं। हनुमान जी के कई नाम हैं जो बहुत सुन्दर भी हैं। आज हम हनुमान जी के कुछ बहुत सुन्दर और युनीक नामों की लिस्ट अर्थ सहित दे रहे हैं। आप इन नामों में से अपनी पसंद का नाम अपने बालक के लिए चुन सकते हैं।   

हनुमान जी के नाम
वीर : हनुमान जी में असीम शक्तियां थीं और उनकी वीरता से हम सभी परिचित हैं। हनुमान जी का एक नाम महावीर भी है। वीर नाम उसी से प्रभावित है।

विराट: भगवान हनुमान के विराट रूप धारण करने के कई प्रसंग मिलते हैं। आप अपने बेटे का नाम उनके इसी गुण पर विराट भी रख सकते हैं।

ALSO READ: अपने बेटे के व्यक्तित्व में चाहते हैं भगवान राम के गुण तो दीजिए उसे श्री राम से जुड़े ये सुन्दर नाम

अभ्यंत: हनुमान जी का एक नाम अभ्यंत भी है, जिसका अर्थ है निडर।

रुद्रांश: हनुमान जी को भगवान शिव का अंश भी माना जाता है, इसलिए उन्हें रुद्रांश भी कहा जाता है।

तेजस: हनुमान जी को तेजस के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है दिव्य तेज से परिपूर्ण।

शौर्य: हनुमान जी का एक नाम शौर्य भी है, जिसका अर्थ है साहस।

अंजया: हनुमान जी माता अंजना के पुत्र हैं, इसलिए उन्हें अंजया भी कहा जाता है।

आदिलेश : हनुमान जी को आदिलेश भी कहा जाता है।

अतुलित: हनुमान जी के कई नामों में एक है अतुलित, जिसका अर्थ है जिसकी कोई तुलना न हो।

मनोजव्य: मनोजव्य नाम का अर्थ होता है हवा के समान तेज। हनुमान जी पवन पुत्र हैं। 

ALSO READ: भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी