नौकरी में तरक्की, जीवन में प्रगति, हर समस्या का मिलेगा समाधान, यह उपाय है बहुत आसान
हनुमान जयंती पर बजरंगबली की विधिवत पूजा करने से शत्रु पर विजय मिलने के साथ ही मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। पवन पुत्र हनुमान को भगवान का 11 वां अवतार माना जाता है। उनका अवतार रामभक्ति और भगवान श्री राम के कार्यों को सिद्ध करने के लिए हुआ था। वे बाल ब्रह्मचारी थे और बचपन से लेकर अपना पूरा जीवन उन्होंने राम भक्ति और भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित कर दिया था। आइए जानें हनुमान जयंती का उपाय...
- तिल के तेल का दीपक और गुलाब की अगरबत्ती जलाएं।
- फिर लाल गुलाब का फूल, लाल सेब, बूंदी का प्रसाद दक्षिणा चढ़ाकर पूजा करें।