शर्तिया नौकरी और रोजगार दिलाते हैं हनुमानजी के दो उपाय

नौकरी-रोजगार की तलाश में हैं और हर तरफ से निराश हो गए हैं तो इस हनुमान जयंती पर अवसर ना चुकें और आजमाएं यह दो उपाय... 



 
पहला उपाय - 
 
आप बेरोजगार है या आपका व्यापार नहीं चल रहा है तो आप मंदिर में हनुमान जयंती और उसके बाद 11 मंगलवार पर  सुंदरकांड का पाठ करें। 
 
यदि आप नौकरी पाना चाहते हैं तो नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो जेब में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें लेकिन यह कपड़ा या रूमाल हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली के चरणों में रखा हुआ होना चाहिए। 

दूसरा उपाय-  
 
हनुमान जयंती से आरंभ कर फिर प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रति मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर जाएं। हो सके तो पांच शनिवार या मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। हनुमान जी को पान विशेष पसंद है। हनुमान जयंती और फिर उसके बाद के 11 मंगलवार उन्हें पान और पूरी सुपारी अलग से चढ़ाएं। 



अगले पेज पर देखें हनुमान जी का सुंदर चित्र 










वेबदुनिया पर पढ़ें