राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जारी मतगणना में अभी तक पीछे चल रहे निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय अब भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास से करीब 3000 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। हालांकि चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अभी तक की मतगणना में राय को जहां 14 हजार 479 मत मिले वहीं दास ने 13 हजार 708 वोट प्राप्त किए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में दास ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे को 70 हजार 157 मतों के अंतर से पराजित कर दिया था। इस चुनाव में दास को जहां 1 लाख 3 हजार 427 मत हासिल हुए थे, वहीं कांग्रेस के दुबे को 33 हजार 270 वोट मिले थे।